Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यराहुल ने रैली में ताकत दिखाई, कहा- मोदी गरीब विरोधी

राहुल ने रैली में ताकत दिखाई, कहा- मोदी गरीब विरोधी

नयी दिल्ली सरकार को ‘‘किसान विरोधी’’ और ‘कारपोरेट समर्थक’ बताते हुए कांग्रेस ने आज भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ विशाल रैली कर जोरदार आवाज बुलंद की। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह उद्योगपतियों का ‘कर्ज’ उतारने के लिए भूमि अध्यादेश लाये हैं। सार्वजनिक जीवन से करीब दो महीने की छुट्टी से लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां पार्टी द्वारा आयोजित किसान रैली में केन्द्र की मौजूदा सरकार पर जम कर निशाना साधा और कहा कि नया भूमि विधेयक न सिर्फ किसानों बल्कि आदिवासियों के हितों के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताता हूं कि मोदी जी ने कैसे चुनाव जीता। उन्होंने बड़े बड़े उद्योगपतियों से हजारों करोड़़ का कर्ज लिया जिससे उनकी मार्केटिंग की गई। अब उस कर्ज को कैसे चुकायेंगे। आपकी जमीन उन बड़े उद्योगपतियों को देकर वह ऐसा करेंगे। वह किसानों को कमजोर करना चाहते हैं, फिर उनकी जमीन छीन कर अपने उद्योगपति दोस्तों को देंगे। राहुल ने कहा कि गुजरात माडल के जरिये मोदी जी ने दिखाया है कि वह बड़ी आसानी से किसानों की जमीन छीन सकते हैं और उद्योगपतियों को समझाया कि वह पूरे देश में ऐसा कर सकते हैं। यह मोदी का माडल है, नींव को कमजोर करो, फिर इमारत की पुताई करो और दुनिया को दिखाओ कि इमारत चमक रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का रवैया पूरी तरह किसानों, मजदूरों और गरीबों के खिलाफ है। उन्होंने किसानों के हितों के लिए संघर्ष करने का भरोसा जताया।

राजधानी के रामलीला मैदान में आयोजित इस किसान रैली में सोनिया ने कहा, ‘‘हम उन ताकतों को कभी कामयाब नहीं होने देंगे जो हमारे महान मानव मूल्यों को तहस नहस करना चाहते हैं। हम बिना किसी भय के ऐसी ताकतों के खिलाफ संर्घर्ष करेंगे। हम सत्ता से बाहर हो सकते हैं लेकिन हम इस दिशा में अपने प्रयासों में कमी नहीं आने देंगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि किसानों के हितों को चोट पहुंचाने के लिए नयी सरकार भूमि विधेयक लायी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए किसानों और युवाओं को सपने बेचे थे।भीड़ भरी इस रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गरीब समर्थक राजनीति की पुरजोर वकालत की जबकि कांग्रेस नेताओं ने मोदी को किसान विरोधी और कारपोरेट समर्थक के रूप में पेश करने का प्रयास किया। राहुल ने भट्टा परसौल गांव में 2011 में भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पदयात्रा की थी और इसके बाद भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन अधिनियम 2013 सामने आया। उन्होंने ओडिशा के नियामगिरी में आदिवासियों की जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ भी आवाज उठायी थी।कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार पिछले भूमि कानून के नियमों में इसलिए बदलाव करना चाहती है क्योंकि वह किसानों की जमीन ‘‘छीनना’’ चाहती है।राहुल ने कहा कि आज किसानों और मजदूरों को लगता है कि भारत की सरकार उन्हें भूल गयी है। उन्हें लगता है कि सरकार किसानों की नहीं सिर्फ उद्योगपतियों की है। वे इस तथ्य के चलते डरे हुए हैं कि भाजपा विधेयक में बदलाव करने का प्रयास कर रही है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments