आज गांव बोहर के सैंकडों ग्रामीणों ने प्रवीण नांदल के नेतृत्व में सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा से मिलकर कांग्रेस की नीतियों में अपना विश्वास जताया। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस युवा नेता रविन्द्र नांदल ने बताया कि आज स्थानीय मस्तनाथ नगर स्थित श्री बाला जी प्रोपर्टीज पर सैंकडों लोग प्रवीण नांदल के नेतृत्व में एकत्रित हुए तथा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रवीण नांदल ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार गरीब व किसान विरोधी है। भाजपा की गलत नीतियों के कारण वे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें उचित मान-सम्मान दिया जायेगा।
कांग्रेस में शामिल होने वालों में राजेश गुलिया, दीपक, सतीश, नरेन्द्र, संदीप, कुलदीप नांदल, रमेश नांदल आदि सहित सैंकडों कार्यकत्र्ता शामिल थे। इस अवसर पर कुलदीप नम्बरदार, प्रदीप सांगवान, जयदीप धनखड़, राजीव दहिया, राज सिंह नांदल, आशीष नांदल आदि मौजूद थे।