Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यIndian Politics : अब पीएम मोदी पर अनाप शनाप बोल गए हरियाणा...

Indian Politics : अब पीएम मोदी पर अनाप शनाप बोल गए हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान, सुधांशु त्रिवेदी ने किया पलटवार

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
Udai Bhan Remarks: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की दानिश अली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला अभी थमा नहीं था कि अब एक कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर दिया। बीजेपी (BJP) की ओर से भी कांग्रेस (Congress) नेता के बयान पर पलटवार किया गया है।

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान ने पीएम मोदी के साथ-साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के लिए अभद्र भाषा इस्तेमाल किया है। इस पर उन्होंने शनिवार को सफाई देते हुए कहा, “मैंने क्या गलत कहा, इसमें क्या गाली है? मैंने नाम भी नहीं लिया, जो सच्चाई थी वो मैंने बता दी. इसमें क्या आपत्तिजनक है? उस सांसद (रमेश बिधूड़ी) की भाषा और ये भाषा एक है क्या है.”

“ये हमारे हरियाणा में आम भाषा है”

अपने बयान के लिए माफी मांगते हुए उदय भान ने कहा, “ये हमारे हरियाणा में आम भाषा है। अगर मैंने कुछ भी गलत कहा होता तो मैं माफी मांगता हूं। बीजेपी को अपने सांसदों और नेताओं को नियंत्रण में रखना चाहिए। मैंने पहले भी 20-30 रैलियों में ऐसी ही बातें कही हैं। अगर मैंने कुछ भी गलत कहा है तो वे अदालत जा सकते हैं।

बीजेपी ने किया पलटवार

उदय भान के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “उदय भान के बयान का वीडियो सार्वजनिक होने से न केवल बीजेपी के सभी सदस्य, बल्कि हर आम आदमी को दुःख हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वह भारत की राजनीति में क्षुद्रता को परिभाषित करती है. ये नीचता की हद है।

“सोची-समझी नीति के तहत बोला”

बीजेपी नेता ने कहा, “उन्होंने उस प्रधानमंत्री के लिए ये सब कहा, जिन्होंने पिछले 9.5 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली। कांग्रेस ने पहले भी पीएम मोदी के लिए क्या नहीं कहा, उनके दिवंगत पिता, मां, उनके पिछले पेशे, उनकी जाति के लिए काफी कुछ कहा. आज हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने सड़क छाप भाषा का इस्तेमाल किया। वो वीडियो में मुस्कराते हुए दिखाई दिए। इसका मतलब ये गुस्से में नहीं बोला गया। यह एक सोची-समझी नीति के तहत कांग्रेस का जहर है।

“रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने नोटिस जारी किया”

रमेश बिधूड़ी का जिक्र करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “जब हमारे सांसद ने संसद में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खड़े होकर न सिर्फ खेद जताया बल्कि विपक्ष से माफी भी मांगी. हमारी पार्टी ने उन्हें नोटिस जारी किया. ये कांग्रेस का आधिकारिक बयान है क्योंकि एक पार्टी के अध्यक्ष का बयान आधिकारिक होता है. कांग्रेस ने क्या कार्रवाई की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments