Thursday, January 16, 2025
Homeअन्यHumsafar Express Train Fire : अचानक बोगी में भर गया धुआं, हमसफर...

Humsafar Express Train Fire : अचानक बोगी में भर गया धुआं, हमसफर एक्सप्रेस में आग से मचा हड़कंप 

Humsafar Express Train Fire: वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने कहा कि गुजरात के तिरुचिरापल्ली और श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के पावर कार/ ब्रेक वैन कोच में आग लगी है

Humsafar Express Train Fire: गुजरात के तिरुचिरापल्ली और श्रीगंगानगर के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार (23 सितंबर) को आग लग गई, रेल में आग लगने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि रेल से धुएं का गुबार निकल रहा है।

आग लगने के बाद तुरंत अफरा-तफरी मच गई, लेकिन राहत की बात ये रही है कि इस दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। अधिकारियों ने बताया कि घटना गुजरात (Gujarat) के वलसाड जिले (Valsad District) में हुई है।

रेलवे ने क्या कहा?

वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर (CPRO Sumit Thakur) ने कहा, ”रेल नंबर 22498 के पावर कार/ ब्रेक वैन कोच में आग देखी गई. इसके बाद तुरंत बगल के कोच के सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस ट्रेन से कोच को अलग करने के बाद इसे जल्द से जल्द रवाना किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments