मेरठ। इसे पत्रकारिता का गिरता स्तर कहें, इसे पत्रकारों की गुटबाजी कहें या फिर मीडिया मालिकों का धंधा कि जो पुलिस पत्रकार नाम से ही भय खाती थी वह अब पत्रकारों की थाने में पिटाई करने लगी है। जी सरकारों के प्रवक्ता के रूप में प्रसिद्ध दैनिक जागरण के पत्रकार को मेरठ के थाना इंचौली में पुलिस ने पिटाई कर दी। इस पत्रकार ने पेड़ों कटान की वीडियो बनाने की हिमाकत की थी।
पीड़ित पवन पाहवा का कहना है कि वह दैनिक जागरण और शाह टाइम्स के पत्रकार हैं। पबला मार्ग पर उनका मकान है। शनिवार रात्रि उनके घर के पीछे कुछ लोग पेड़ कटान कर रहे थे कि वे अपने साथी कुलदीप के साथ वहां पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। पेड़ काट रहे लोगों ने यह देखा तो उन्होंने मोबाइल छीन लिया और पिटाई कर दी। मामले की शिकायत लेकर जब वे इंचौली थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उनकी शिकायत सुनने के बजाए उल्टे पिटाई कर दी। आरोप है कि उनका सिर हवालात की सलाखों में देकर मारा, जिससे सिर फट गया और वे लहूलुहान हो गए। घायल अवस्था में पुलिसकर्मी उनको जिला अस्पताल लेकर गए, जहां पवन पाहवा ने हंगामा कर दिया। इसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।