Akshay Kumar Gave Money To Sunny Deol: ‘गदर 2’ की शानदार सक्सेस के बीच खबरें आ रही थी कि सनी देओल का बंगला नीलाम होगा। दरअसल रविवार को एक बैंक ने नोटिस जारी किया था कि अभिनेता को दिए गए 56 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली के लिए सनी देओल के जुहू स्थित घर की ई-नीलामी की जाएगी। हालांकि इस इस स्टेटमेंट के एक दिन बाद, बैंक ने नोटिस वापस ले लिया और दावा किया कि ये कोई टेक्निकल खराबी थी।
वहीं इसके बाद खबरें फैल गई कि ‘ओएमजी 2’ स्टार अक्षय कुमार ने कथित तौर पर सनी देओल के जुहू स्थित घर को बचाने के लिए लोन का एक ‘बड़ा हिस्सा’ चुकाने में मदद की है। वहीं अब इन रुमर्स पर अक्षय की टीम ने रिएक्शन दिया है और वायरल हो रहे दावे की सच्चाई बताई है।
अक्षय कुमार के सनी देओल की मदद के दावे की क्या है सच्चाई?
अक्षय कुमार के स्पोकपर्सन ने इस बात से इनकार किया है कि ओएमजी 2 एक्टर ने गदर 2 स्टार सनी देओल के लोन को चुकाने में मदद करने के लिए कदम उठाया है. बता दें कि एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अक्षय कुमार ने सनी देओल के लोन को चुकाने के लिए लगभग 30-40 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देने की पेशकश की थी. हालांकि हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार के प्रवक्ता ने कहा, “ऐसे सभी दावे बिल्कुल झूठ हैं.”
अक्षय और सनी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मचा रही तहलका
इन सबके बीच बता दें कि अक्षय कुमार और सनी देओल इस समय अपनी-अपनी फिल्मों ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रहे हैं. जहां पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘ओएमजी 2’ ने अब तक 113 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं सनी-अमीषा की फिल्म ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 375 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।