Sunday, April 28, 2024
Homeअन्यनवाज शरीफ ने भारत की बुलेटप्रूफ कार ठुकराई

नवाज शरीफ ने भारत की बुलेटप्रूफ कार ठुकराई

काठमांडू  । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत की तरफ से मुहैया कराई जा रही बुलेटप्रूफ कार ठुकरा दी है। यह कार अगले हफ्ते काठमांडू में होने वाले दक्षिण एशियाई देशों के सम्मेलन के दौरान इस्तेमाल होनी थी।

नेपाली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता खग नाथ अधिकारी ने बताया, ‘शरीफ अपनी कार लेकर आएंगे। बाकी नेताओं के लिए गाड़ियां भारत से आ रही हैं। जब अमेरिकी राष्ट्रपति आते हैं तब वह भी अपनी ही कार इस्तेमाल करते हैं। इसलिए यह कोई मुद्दा नहीं है।’

अधिकारी ने इसे पाकिस्तान की ओर से भारत विरोध में उठाया कदम मानने से इनकार कर दिया। अक्टूबर महीने से अब तक भारत और पाकिस्तान के रिश्ते काफी खराब हुए हैं। दोनों देशों के बीच सीमा पर जोरदार फायरिंग हुई है, जिसमें दोनों तरफ के नागरिकों की जानें गई हैं। नाराज भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाली बातचीत भी रद्द कर दी थी।

दक्षिण एशियाई देशों के संगठन सार्क का सम्मेलन 26 और 27 नवंबर को नेपाल की राजधानी काठमांडू में होना है। इसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, श्रीलंका और नेपाल के नेता हिस्सा लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments