आम आदमी पार्टी (आप) के संभावित मुख्यमंत्री पद के दावेदार व पंजाब के संसदीय क्षेत्र संगरूर से विजयी सांसद भगवंत सिंह मान ने अपनी पत्नी से तलाक की मांग करते हुए जिला अदालत में आवेदन दायर किया है। प्रारंभिक चरण में यह मामला आपसी सहमति के बीच माना जा रहा है। ”आप” के पंजाब से चार सांसद है, जिनमें से भगवंत मान एक मात्र ऐसे सांसद है, जिन्होंने खुलकर योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकालने की वकालत की थी। पिछले लोकसभा चुनाव में भगवंत मान ने अकाली प्रत्याशी सुखदेव सिंह ढींडसा को दो लाख से ज्यादा वोटों सेे पराजित किया था। मान फिल्म इंडस्ट्री में विशेष पहचान रखते है और एक लंबे समय से कॉमेडियन के रूप में काम कर रहे है। ”आप” सांसद ने हिंदु मैरिज एक्ट के तहत तलाक की मांग की एक दरखास्त अदालत में दी है। दूसरी तरफ मान की धर्मपत्नी इंद्रप्रीत कौर, जो दो बच्चों की मां है, का कहना है कि वह विदेश में रहना चाहती है। अदालत इस मामले की सुनवाई एक अक्टूबर को करेगी।