Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यए भा र रा ए ए एस समिति के द्वारा आहूत किया...

ए भा र रा ए ए एस समिति के द्वारा आहूत किया गया “पर्यावरण प्रहरी समागम” कार्यक्रम।

बिजनौर ।  बिजनौर से चंदक मार्ग पर ए•डी•एन•जूनियर शहबाजपुर में “पर्यावरण प्रहरी समागम” का कार्यक्रम आहूत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ए•डी•एन• जूनियर हाई स्कूल शहबाजपुर की छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके पश्चात हरिप्रकाश द्वारा पर्यावरण पर एक व्याख्यान दिया गया।

इसी क्रम में आदर्श विद्या निकेतन इंटर कालेज में अध्यापक देवेश कुमार और अतुल कुमार के सहयोग से 15 वृक्ष लगाए गए इसके साथ ही ए•डी•एन• जूनियर हाई स्कूल में प्रबन्धक शेखर सिंह के सहयोग से 10 वृक्ष लगाये गये। इसके पश्चात “मेरा घर मेरी बगिया” प्रतियोगिता के प्रथम विजेता सत्येंद्र कुमार बिजनौर, द्वितीय विजेता पंकज राजपूत रुड़की, तृतीय विजेता श्रीमती सुशीला देवी टटीरी बागपत को रवा सम्मान पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया और अन्य सभी प्रतिभागियों को रवा सम्मान पत्र सम्मानित किया गया। इसके पश्चात ए•डी•एन• जूनियर हाई स्कूल शहबाजपुर के छात्रों द्वारा एक पर्यावरण स्लोगन एवम निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता वंशिका रानी रही वंशिका रानी को 500 रुपये,एक शील्ड एक समान पत्र, द्वितीय पुरस्कार विजेता नेहा रानी को 300 रुपये नकद, एक शील्ड, एक समान पत्र, तृतीय पुरस्कार विजेता महिमा चौधरी को 200 रुपये नकद, एक शील्ड, एक सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया अन्य सभी प्रतिभागियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया, यह कार्यक्रम अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवम सेवा समिति के संस्थापक डॉ इंदल सिंह राठौर जी की प्रेरणा से प्रेरित अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवम सेवा समिति उत्तराखंड इकाई ,राह चैरिटेबल ट्रस्ट बिजनौर एवम् अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवम सेवा समिति (उप समिति बिजनौर) के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिप्रकाश हरिद्वार और शिव कुमार पदमपुर (अध्यक्ष रवा राजपूत सभा बिजनौर) एवं संरक्षक रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन राजन विकास द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक शेखर सिंह (महासचिव अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवम सेवा समिति बिजनौर) और राजन विकास हरिद्वार संयुक्त रूप से रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथि जलपान का कार्यक्रम रहा। इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश (विद्यालय अध्यक्ष), तिलक राम (अध्यक्ष अखिल भारतीय रवा राजपूत एकता एवम सेवा समिति बिजनौर), अवनीश रानीपुर, देवेश रानीपुर, विनीत राजपूत (अध्यक्ष रवा राजपूत संघ बिजनौर), अतुल राजपूत बिजनौर, श्रीमती अनामिका बिजनौर, डॉ सतपाल तोमर,विकास हरिद्वार, विकास तीतरवाला, डॉ सुरेश चंद तोमर बिजनौर, श्रीमती शशि तोमर बिजनौर, सत्येंद्र (अध्यक्ष रवा राजपूत धर्मशाला बिजनौर), सतेंद्र बिजनौर, सुरेश , लाखन शहबाजपुर, मास्टर भूदेव शहबाजपुर, मती सुशीला देवी, श्री भीम सिंह, श्रीमती अपर्णा रघुवंशी , श्री अजय कृष्ण बिजनौर, अमित राजपूत, चंद्रप्रकाश,कुंवरपाल , लायकपुरी, उमेश राजपूत, अर्जुन सिंह हरिद्वार ,श्रीमती सुनीता देवी आदि भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments