अपनी पत्रिका ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। आज किसान सभा के धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता बाबा रामचंद्र ने और संचालन सतीश यादव ने किया धरना प्रदर्शन में हजारों किसान शामिल हुए। किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि 4 अगस्त को अधिकारियों ने 12 अगस्त तक 10% सहित अन्य बड़े मुद्दों को हल करने का वक्त मांगा है । इस बीच किसान सभा गांव में अपनी कमेटियों को मजबूत कर रही है और गांव के स्तर पर बैठकें कर रही है इसी सिलसिले में किसान सभा ने सुनील फौजी के संयोजन में 28 से अधिक संगठनों की बैठक 6 अगस्त को बुलाई थी। जिसमें संयुक्त किसान मोर्चा बनाकर आंदोलन करने का फैसला हुआ था किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा ईमानदार और जुझारू संगठन है मसलों को हल किए बिना आंदोलन समाप्त नहीं होगा ।
किसान सभा के जिला सचिव जगबीर नंबरदार ने कहा हमने लड़ाई आर-पार के मकसद से शुरू की है आज 82 दिन हो गए हैं किसानों में बराबर उत्साह बना हुआ है हजारों की संख्या में महिलाएं धरना स्थल पर आकर प्रदर्शन कर रही हैं धरने में नौजवान भूमिहीन किसान और महिलाओं की सबसे अधिक भूमिका है सरकार के पास मौका है कि सरकार किसानों की समस्याओं को हल करें अन्यथा किसान सभा विपक्षी पार्टियों को शामिल कर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगी किसान सभा के नेता गबरी मुखिया ने ऐलान किया कि किसान संगठित हैं । अब प्राधिकरण का शोषण नहीं सहेंगे अपने हक लेकर रहेंगे निशांत रावल ने कहा हमने किसानों के लिए पहले भी कुर्बानी दी है। आगे भी कुर्बानी देने को तैयार हैं परंतु मुद्दों से 1 इंच भी पीछे नहीं हटेंगे यह क्षेत्र 1857 के क्रांतिकारियों का क्षेत्र है ।
दुनिया की कोई ताकत किसानों के हाथों से उनको वंचित नहीं कर सकते आज के धरने में सुधीर रावल केशव रावल, प्रशांत भाटी, अमित नागर, आकाश नागर, निरंकार प्रधान, सुरेंद्र शर्मा, नितिन चौहान, जोगेंद्र, तिलक देवी, गीता देवी, प्रेमवती, पूनम भाटी, संदीप भाटी, भीम सिंह नागर, राम सिंह नागर, संजय सिंह नागर, दीपक नागर, अजब सिंह नागर, सतपाल खारी, सुशांत भाटी, अजी पाल भाटी, यतेंद्र मैनेजर, अजब सिंह नेताजी, विनोद भाटी, अभय भाटी, शेखर प्रजापति, चंद्रपाल प्रधान, श्याम सिंह प्रधान पाली, नरेंद्र भाटी ब्रह्मपाल सिंह अमित यादव धनपाल पहलवान राधाचरण भाटी कर्मवीर सिंह पूर्व प्रमुख सहित हजारों किसान उपस्थित रहे किसानों का रागनी एवं गीत के माध्यम से सतीश यादव एवं लोक गायक रतन गंभीर ने क्रांतिकारी गीत गाकर धरने को जीवंत बनाया।