Friday, November 1, 2024
Homeअन्यLok Sabha Elections: यूपी से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने के सवाल...

Lok Sabha Elections: यूपी से नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य बोले- ‘बिहार से वो…’

UP New s : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर राज्य के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है।  केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नीतीश कुमार चाहे यूपी से चुनाव लड़ें या बिहार से, वो लोकसभा चुनाव नही जीत पाएंगे। इस दौरान मौर्य ने सुभासपा के विधायक अब्बास अंसारी पर भी प्रतिक्रिया दी। अब्बास अंसारी एनडीए का हिस्सा हैं कि नहीं के सवाल पर डिप्टी सीएम ने जवाब में कहा कि वह एनडीए का हिस्सा नहीं है।

इससे पहले केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे के फैसले को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे से पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्हें पूरी उम्मीद है कि राम मंदिर की तरह इस विवाद का भी निर्णय हो जाएगा।

‘जो भी फैसला आएगा हम उसका स्वागत करेंगे’

मौर्य ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे को लेकर आए हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, एएसआई के सर्वे से सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि ज्ञानवापी का जो विवाद है श्री राम जन्मभूमि की तरह इसका विवाद भी निर्णय होगा और शिवभक्तों की मनोकामना पूरी होगी। उन्होंने आगे कहा कि सर्वे के माध्यम से मुगल आक्रमणकारी जिन्होंने मंदिर का विध्वंस किया था और उसको छिपाया गया था, उसका सच बाहर आएगा। बाकि ये मामला माननीय न्यायालय के समक्ष है जो भी फैसला आएगा हम उसका स्वागत करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments