Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यSahara Protest : पीएम मोदी और गृह मंत्री बताएं - सुब्रत रॉय...

Sahara Protest : पीएम मोदी और गृह मंत्री बताएं – सुब्रत रॉय से क्या है संबंध : प्रभात कुमार 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

नई दिल्ली/रांची। ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के झारखंड अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा है कि सुब्रत राय को पैरोल क्यों दी गई है ?  मोदी सरकार बताये कि लाखों करोड़ रुपए के बदले 10000 का लॉलीपॉप क्यों ? मोदी सरकार जवाब दे कि  सुब्रत राय का बनाया हुआ पोर्टल सरकार के तरफ से जारी क्यों किया गया है ? प्रभात कुमार ने मोदी सरकार से पूछा है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ सुब्रत रॉय के क्या संबंध हैं ? मोदी सरकार जवाब दे सहारा पीड़ित बीजेपी को क्यों वोट दे।
प्रभात कुमार ने जंतर मंतर में हुए जन आंदोलन को सफल बनाने के लिए पहुंचे हुए सभी आंदोलनकारी का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों को अपने-अपने जिलों में छोटे-छोटे स्तरों में शुरू करना है। प्रत्येक जिले में सभी कार्यकर्ता और जमाकर्ता आपस में संगठित होकर जितने भी ब्रांच में सेक्टर में रिजनल में और जोनल में जो सुब्रत राय के चाटुकार  अधिकारी बैठे हुए हैं। इन लोगों को फिर से एक बार पहले के भांति भुगतना पड़ेगा। यह चाटुकार अधिकारी फिर से चाटुकारिता करने के लिए अपने-अपने ब्रांच में बैठग गए हैं और लोगों को गुमराह करने में लगे हैं। उन्होंने सभी आंदोलनकारियों से अनुरोध किया है। दिल्ली से आने के बाद संगठित होकर इन चाटुकार ओं को भगाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से अपने अपने आंदोलन को तेज करना है और छोटे-छोटे आंदोलन के माध्यम से सरकार को बताना है कि भुगतान करो नहीं तो 20 24 में सत्ता छोड़ो।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments