नोएडा। ये हो क्या गया है आज की पीढ़ी को। दौस्ती करो नहीं तो उसका खामियाजा भुगतो। जी हां दिल्ली में एक लड़की के दौस्ती से इंकार करने पर उसकी हत्या कर दी गई तो नोएडा में दोस्ती से इंकार करने पर सहकर्मी ने लड़की का मोबाइल फोन नंबर सेक्स साइट पर डाल दिया। युवती के पास जब अश्लीलता भरे फोन आने लगे तो पड़ताल में पता चला कि उसका नंबर सहकर्मी ने ही अश्लील साइट पर डाला है। पीड़िता की शिकायत पर थाना फेस-2 पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल इलाहाबास गांव में रहने वाली एक लड़की ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह एक कंपनी में काम करती है। उसके साथ काम करने वाले निहाल नामक युवक उस पर पिछले काफी समय से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। लड़की के इंकार करने पर आरोपी ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी थी। पीड़िता के मुताबिक कुछ दिनों से उसके मोबाइल नंबर पर विभिन्न अनजान नंबरों से कॉल आने लगी। फोन करने वाले उससे अश्लील बात करते थे। फोन करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसने उसका फोन नंबर एक सेक्स साइट से लिया है। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाना फेस-2 में मुकदमा दर्ज कराया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपी निहाल को गिरफ्तार कर लिया है।