Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यSide effects of Seema Haider and Sachin's love affair in Pakistan :...

Side effects of Seema Haider and Sachin’s love affair in Pakistan : 150 साल पुराना मंदिर तोड़ा 

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन की कहानी भले ही आज की तारीख में मीडिया और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हों पर इसका पाकिस्तान में अच्छा खासा साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है। पहले सीमा को पाकिस्तान न भेजने पर हथियार गिरोह ने इसका खामियाजा भुगतने की धमकी दी, 26-11 जैसे आतंकी हमले की धमकी दी तो अब 150 साल पुराना मंदिर गिरा दिया गया। मामले को लेकर उत्तर प्रदेश एटीएस सक्रिय हो गई है। ग्रेटर नोएडा अबुपुरा गांव में सचिन और सीमा के घर पर पुलिस लगा दी गई। एक दरोगा और दो महिला कांस्टेबल इन प्रेमी युगल के घर पर तैनात कर दिए गए हैं। यूपी पुलिस को सीमा हैदर की कहानी गले नहीं उतर रही है।

दरअसल सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के बीच पाकिस्तान में हिंदुओं के मंदिर में तोड़फोड़ की बात सामने आ रही है। इसे देखते हुए सोमवार को नोएडा में सीमा के घर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। साथ ही, उनसे मिलने जुलने वालों पर भी रोक लगा दी गई है। दरअसल, पाकिस्तान में मंदिरों में हुए हमले के बाद अचानक सोमवार सुबह घर के आस-पास लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो वहां फोर्स तैनात कर दी गई।

सीमा हैदर के घर को जाने वाले रास्ते पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि यह रूटीन चेकिंग है। हम लगातार सीमा हैदर की एक्टिविटी और मिलने जुलने वालों पर नजर रख रहे हैं। सूत्रों से पता चला कि इस मामले को लेकर ATS फिर से अलर्ट हो गई है। अब सीमा पर नजर रखी जा रही है।

1 दरोगा, 2 महिला और सिपाही तैनात

सीमा हैदर के नोएडा के रबूपुरा गांव में स्थित घर पर एक दरोगा, 2 महिला और पुरुष कॉन्स्टेबल तैनात हैं। दो शिफ्ट में पुलिसकर्मी यहां रहकर उनके हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। किसी भी बाहरी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। ऐसा भी बताया जा रहा है कि सीमा के परिवार के लोग भी किसी से मुलाकात नहीं कर रहे हैं। वो लोग सीमा की तबीयत खराब होने की बात कहकर लोगों को गेट से ही वापस कर रहे हैं।

पाकिस्तान के एक स्थानीय संगठन ने दी थी धमकी

इससे पहले पाकिस्तान के एक स्थानीय संगठन का वीडियो सामने आया था। इसमें वो लोग सीमा को बच्चों सहित पाकिस्तान भेजने के लिए भारत को धमका कह रहे हैं। वो लोग हाथ में बंदूक और बम लेकर सड़क के किनारे बैठे हुए दिख रहे थे। बंदूक दिखाते हुए वो लोग कह रहे थे कि अगर हमारे देश की महिला को वापस नहीं भेजा, तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उन्होंने हमले की धमकी भी दी थी। इसके बाद रविवार को कराची में 150 साल पुराने मंदिर को मॉल बनाने के लिए ढहा दिया गया है।

वहीं सीमा हैदर ने एक टीवी चैनल पर लाइव आकर अपने पहले पति गुलाम हैदर को सोमवार को तलाक दे दिया है। गुलाम के आरोपों का जवाब देते हुए सीमा ने कहा कि “आई एम वाइफ ऑफ सचिन”। मेरा तुमसे अब कोई मतलब नहीं है।

तुमको इस बात की जलन है कि मैंने तुमको छोड़ दिया है। वहीं सीमा के पहले पति गुलाम का कहना है, ”मेरे बच्चे अभी नाबालिग हैं। उनको जबरन हिंदू बनाया जा रहा है। जिस तरह से सीमा भारत में घुसी है, भारत सरकार को तुरंत उसको गिरफ्तार कर लेना चाहिए, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं।

राजू दास बोले- भारत सरकार पाकिस्तान की हिंदुओं की चिंता करे

इधर, अयोध्या स्थित प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास ने कहा-सीमा हैदर का हवाला देकर डाकुओं ने सिंध में हिंदुओं और मंदिरों पर रॉकेट लॉन्चर दागे हैं। 30 हिंदू बंधक बनाए जाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं। हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि जल्द ही वहां की हिंदुओं की चिंता करें नहीं, तो हिंदुस्तान में रहने वाले मुसलमानों के लिए भी ठीक नहीं होगा, जिसकी जिम्मेदार यहां की सरकार होगी।

गौ रक्षा हिंदू दल ने दिया था 72 घंटे का अल्टीमेटम

गौ रक्षा हिंदू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर ने रविवार को सीमा को लेकर सीमा को लेकर सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया। कहा था-सरकार सीमा हैदर को देश से बाहर कर दें, वरना उनके बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमा हैदर कोई साधारण महिला नहीं है, यह पाकिस्तान की जासूस है। यही नहीं, वह देश के लिए बहुत बड़ा खतरा भी साबित हो सकती है।

पबजी गेम से हुई थी सीमा-सचिन की मुलाकात

करीब 3 साल पहले पबजी गेम के जरिए सीमा हैदर और सचिन की जान पहचान हुई थी। जिसके बाद दोनों की दोस्ती आगे बढ़ती चली गई। सीमा अपने चार बच्चों को लेकर रबूपुरा में सचिन के घर आ गई थी।

जिसकी जानकारी पुलिस और जांच एजेंसियों को लगी तो सीमा को गिरफ्तारी कर लिया गया था। साथ ही 2 दिन बाद उनको जमानत मिल गई थी। उसके बाद से ही वह अपने प्रेमी सचिन के घर रह रही हैं। जहां उनको देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments