चरण सिंह राजपूत
उत्तर प्रदेश के आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के मामले में भले ही सोशल मीडिया पर ज्योति मौर्य के खिलाफ अनाप शनाप बोला जा रहा हो, लिखा जा रहा हो पर इस मामले में असली खलनायक ज्योति का कथित प्रेमी मनीष दुबे है। यदि ज्योति मौर्य ने आलोक मौर्य से बेवफाई की है तो फिर मनीष दुबे ने अपनी पत्नी से क्या किया ? मनीष दुबे ने अपनी पत्नी से बेवफाई नहीं की ?
मनीष दुबे की पत्नी की बेबसी तो देखिए वह बेचारी तो कुछ बोल भी नहीं पा रही है। ऐसे में मामलों में अक्सर पुरुष ही शुरुआत करता है। क्योंकि आलोक फोर्थ क्लास कर्मचारी है तो कब्ज़ा लो उसकी पत्नी। यदि मनीष दुबे की पत्नी ज्योति मौर्य की तरह किसी गैर मर्द से इश्क फरमा रही होती तो फिर मनीष दुबे क्या करता ?
आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के बीच हुए विवाद की जड़ मनीष दुबे है। मनीष दुबे मनीष दुबे की पत्नी की बात करते हुए ज्योति पर उसके घर को उजाड़ने का आरोप लगाया। ऐसे में प्रश्न उठता है कि मनीष दुबे की पत्नी ने अपने पति के बारे में कुछ क्यों नहीं बोला ? या फिर अब मनीष दुबे और ज्योति मौर्य की वायरल हो रही चैट को देखकर भी मनीष दुबे की पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज क्यों कराया।
दरअसल आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य का विवाद आज की तारीख में चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर अपने प्रेमी मनीष दुबे के साथ मिलकर उनकी हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है वहीं ज्योति मौर्य ने आलोक मौर्य के परिवार पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।