Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यकिरतपुर-मंडावर मार्ग को सही कराने को आंदोलन करेगी भाकियू टिकैत 

किरतपुर-मंडावर मार्ग को सही कराने को आंदोलन करेगी भाकियू टिकैत 

किरतपुर। पूर्ण रूप से गड्ढों में तब्दील किरतपुर मंडावर मार्ग भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारी में एक चर्चा का विषय बना हुआ है।वही भाकियू अब मैदान में उतारती नजर आ रही है।ओर भाकियू के पदाधिकारियों ने किरतपुर मंडावर मार्ग से संबंध रखने वाले सभी गांव के यूनियन के पदाधिकारी सदस्यों एवं किसानों से वार्तालाप की जिनका उन्हे भरपूर समर्थन मिलता नजर आ रहा है।

सोमवार को इसी संबंध में समस्याओं को लेकर भाकियू ने उपजिलाधिकारी नजीबाबाद के नाम प्रार्थना पत्र एन.टी मजिस्ट्रेट राजकुमार को सोपा।इस मौके पर युवा जिला उपाध्यक्ष अंकित चौधरी,तहसील उपाध्यक्ष राहुल पंडित,ब्लाक महासचिव किरतपुर योगेंद्र सिंह,विपिन शर्मा आदि रहे।प्रार्थना पत्र में कहां गया किरतपुर मंडावर मार्ग पर कूड़े करकट के ढेर लगे हुए हैं जिसके कारण काफी गंदगी है एवं मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।ओर कूड़े में घूमने वाले आवारा पशु व आवारा कुत्ते राहगीरों की बाइक के पीछे भागते हैं।

किरतपुर मंडावर मार्ग पर क्षतिग्रस्त हो गया है मार्ग टूटा फूटा होने के आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं।भाकियू ने उपरोक्त कूड़े को हटवाने या कूड़ा डालने की उचित व्यवस्था की मांग की है।और उन्होंने तुरंत किरतपुर मंडावर मार्ग को बनवाने की मांग की है।ज्ञापन में कहा कि उपरोक्त समस्याओं का तुरंत निदान कराया जाये।उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो..इस स्थिति में भारतीय किसान यूनियन अपने पदाधिकारी से वार्तालाप कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।वही भाकियू टिकैत के युवा उपाध्यक्ष अंकित चौधरी  का कहना है कि किरतपुर मंडावर मार्ग अंधे बहरे शासन-प्रशासन को दिखाई भी देगा और सुनाई भी देगा।अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन इस मामले को नजर अंदाज करता है या इसमें कुछ एक्शन लेता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments