Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यगांव लच्छीरामपुर में भंडारे का आयोजन कर दिया भाईचारे का संदेश 

गांव लच्छीरामपुर में भंडारे का आयोजन कर दिया भाईचारे का संदेश 

किरतपुर। ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुल्तानपुर सादात ग्राम एचबी लच्छीरामपुर में प्राचीन शिव मंदिर (देवता वाले शिव मंदिर) पर पंडित राजकुमार शर्मा एवं पंडित शिवदत्त शर्मा के द्वारा हवन किया गया,तत्पश्चात कन्या पूजन कर कन्याओं को भोजन कराकर भंडारे का आयोजन किया गया।समस्त ग्रामवासियों बुजुर्गों,बच्चों,युवाओं,महिलाओं एवम दूर दराज से आए सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया।

श्रद्धालुओं में अशोक कुमार वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता, विकाश कुमार ग्राम बूथ अध्यक्ष, तिजेंदर सिंह पूर्व बैंक मैनेजर,जितेंद्र सिंह,विपिन कुमार ग्राम प्रधान पति,श्याम सिंह ग्राम पंचायत अध्यक्ष भा कि यू अ,संदीप कुमार ग्राम अध्यक्ष भा कि यू अ,जनेंद्र सिंह ब्लॉक मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन अ,मनोज कुमार,पूर्व ग्राम प्रधान अंशुल कुमार,महेश कुमार,भवनपाल सिंह,कावेंद्र सिंह राशन डीलर,प्रदीप कुमार,अरविंद राजपूत ब्लॉक अध्यक्ष भा कि यू अ,मनोज कुमार मिंटू भा कि यू अ,संजीव कुमार ,राजीव कुमार,फूल सिंह,आदि।भंडारे में संयोजक समस्त ग्राम वासी देखरख (व्यवस्थापक)संजीव कुमार,संदीप कुमार,विकाश कुमार,भवनपाल सिंह,अवि कुमार,देव कुमार, लाला भगत,आदि रहे।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments