Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यKirtpur : नर्क भरा जीवन जीने को मजबूर हैं नंगला इस्लाम के...

Kirtpur : नर्क भरा जीवन जीने को मजबूर हैं नंगला इस्लाम के लोग 

किरतपुर । ब्लॉक के अंतर्गत नजीबाबाद,बिजनौर हाइवे से जुड़ा यह गांव नंगला इस्लाम के लोग नर्क भरा जीवन जीने को मजबूर हैं,इस गांव के बीच से हाइवे से जुड़ा एक मार्ग जो जटनीवाला ,सिंकरी,होते हुवे भोजपुर जाता जो किरतपुर , मौजमपुर नारायण रोड से जुड़ता है ।इस मार्ग की हालत यह है कि इस मार्ग से होकर गुजरना मुस्किल हो रहा ,इस मार्ग पर भरा है कीचड़,गंदा पानी,रास्ता पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हुआ है।


इस रास्ते से होकर नजीबाबाद , बिजनौर हाइवे के पुलों के निर्माण हेतु खनन सामग्री लेकर भारी डंफर गुजर रहे हैं जिनको चलते लगभग दो वर्ष हो गए हैं तभी से रास्ता क्षतिग्रस्त है,लेकिन इस रास्ते की अभितक शासन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली जबकि यह मार्ग कई गांव को हाइवे को जोड़ता।ओर इस गांव के लोगों का तो जीना दुभर हो गया है घरों से निकलना भी मुस्किल हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments