फिरोजाबाद । शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम के सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बुधवार को निजी क्षेत्र के संबद्ध सेवा प्रदाताओं के साथ स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम से संबंधित रिपोर्टिंग को लेकर निजी अस्पताल एचएमआईएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के साथ ही परिवार नियोजन कार्यक्रम व जनसंख्या पखवाड़े को लेकर चर्चा की गई।
सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने बैठक में शामिल निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह परिवार नियोजन संबंधी कार्यक्रमों का डाटा हेल्थ मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सही और समय पर डाटा प्राप्त होने से कल्याणकारी योजनाओं को बनाने में मदद मिलती है।
बैठक में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के नोडल अधिकारी डॉ नितिन जग्गी ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं के बारे में पहले लाभार्थी की काउंसलिंग करना बहुत जरूरी है। इस पर जोर देना आवश्यक है क्योंकि लाभार्थी उस साधन के फायदे को समझ सके। यदि किसी को दुष्प्रभाव सामने आते हैं तो लाभार्थी तुरंत आकर बताएं और उनकी समस्या का समाधान किया जाए। इससे परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा और वह इसका लाभ उठा सकेंगे।
परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ फारूक ने कहा कि जनपद में परिवार नियोजन कार्यक्रमों को बढ़ाने और जन जागरूकता पैदा करने के लिए डाटा की आवश्यकता बहुत जरूरी है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. आलम ने कहा कि निजी क्षेत्र में परिवार नियोजन को लेकर दी जा रही सेवाओं का डाटा हमें नहीं मिल पा रहा है। जनपद में लगभग 40 अस्पताल हैं उनको समय से रिपोर्टिंग करने को कहा गया।
कार्यक्रम में पीएसआई के प्रोग्राम मैनेजर अनिल द्विवेदी ने निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से परिवार नियोजन के कार्यक्रमों की तथा उनको एच एम आई एस पोर्टल पर दर्ज करने के लिए आवश्यक जानकारी दी।
बैठक में डीसीपीएम रवि कुमार, परिवार नियोजन के जिला लॉजिस्टिक मैनेजर अरविंद चौधरी, टीएसयू के पंकज पाठक, यूपीएचसी के जिला समन्वयक प्रबल प्रताप सिंह, जिला मातृत्व परामर्शदाता प्रदीप कुमार, क्वालिटी इंश्योरेंस के जिला संयुक्त सलाहकार डॉ रवीश, पीएसआई के प्रोग्राम समन्वयक पंकज, शहरी मंडलीय सलाहकार इरशाद, एमएनई अफजल तथा निजी अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल रहे।