Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यकिसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 57 वें दिन...

किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 57 वें दिन भी किसानों का धरना जारी रहा

ग्रेटर नोएडा। समझौते के अनुसार वंचित किसानों के 10% आबादी प्लॉट तुरंत दिया जाए, सर्किल रेट का 4 गुना मुआवजा, आबादी के मामलों का निस्तारण करते हुए बैक लीज कराई जाए, आवासीय योजनाओं में किसानों का दोनों तरह का कोटा बहाल किया जाए, रोजगार नीति लागू करने स्थानीय युवाओं को कंपनियों में रोजगार तय किए जाएं, किसानों और उनके परिवार को निशुल्क शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधा नीति लागू की जाए, भूमिहीन परिवारों को 40 वर्ग मीटर आबादी के प्लॉट दिए जाएं, 120 मीटर न्यूनतम प्लॉट देने की पात्रता व आबादी के लंबित 211 मामलों में शिफ्टिंग का पूरा रकबा करते हुए लीजबैक कराई जाए आदि मांगों/ समस्याओं को लेकर किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का धरना 57 वें दिन भी जोर शोर के साथ जारी रहा। आज धरने की अध्यक्षता श्यामलाल प्रधान जी और संचालन सतीश यादव नेताजी ने किया।


धरने को कई किसान सभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पूर्व विधायक कॉमरेड कृष्णा प्रसाद व कई राजनीतिक दलों एवं संगठनों के नेताओं सहित किसान सभा के नेता हरेंद्र खारी, पुष्पेंद्र त्यागी, अशोक आर्य, प्रकाश प्रधान, अजय पाल भाटी, काले भाई, रणबीर मास्टर, नरेंद्र भाटी, अमित सैनी, चंद्र मल प्रधान, रिंकू प्रधान, रमेश प्रधान, तिलक देवी, संदीप भाटी, घनश्याम भाटी, रंगीलाल, जय वीर नागर, मोहित यादव, मिंटू भाटी, नरेंद्र नगर, विजय सिंह, शिवकुमार, जय वीर कसाना, बेदू भाई आदि ने संबोधित किया। और प्राधिकरण व सरकार को चेताया कि अभी भी समय है किसानों की समस्याओं मांगों का समाधान करा दिया जाए नहीं तो पूरे क्षेत्र में किसान जन आंदोलन शुरू करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments