Sunday, January 12, 2025
Homeअन्यUP News : 42 हजार किसानों की बंद हो सकती है सम्मान...

UP News : 42 हजार किसानों की बंद हो सकती है सम्मान निधि, जल्द कर लें ये काम तो मिलेगी अगली किस्त

 Kanpur News :  कानपुर जिले के 42 हजार किसानों को  प्रधानमंत्री किसान समान निधि बंद हो सकती है। जिन किसानों ने अभी तक  ई केवाईसी, भूलेख अंकन और आधार कार्ड अपडेट नहीं किया है, उनके पास 23 जून तक का समय है. जिन किसानों दस्तावेज पूरे है,  उन्हें इसी महीने किस्त मिल सकती है
किसे केवाईसी कराना जरूरी है

जो किसान पहले से किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं और उन्होंने केवाईसी नहीं कराई है, तो उन्हें कराना जरूरी है। साथ ही जो किसान अभी हाल ही में इस योजना से जुड़े हैं, उनके लिए भी केवाईसी कराना अनिवार्य है.

 

ऑफलाइन केवाईसी

जिन किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अभी तक केवाईसी ( KYC ) नहीं कराई है, वह अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर केवाईसी करवा सकते हैं. जिससे आपके खाते में योजना से जुड़ी किस्त आना बंद न हो।

 

ऑनलाइन केवाईसी

 

जो किसान इंटरनेट माध्यमों का प्रयोग करते हैं या ऑनलाइन पोर्टल की थोड़ी-बहुत जानकारी रखते हैं, वे केवाईसी ऑनलाइन माध्यम से खुद भी कर सकते हैं। इसे 5 स्टेप्स में आसानी से किया जा सकता है।
स्टेप 1: ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है.
स्टेप 2: इस वेबसाइट पर ई-केवाईसी का ऑप्शन आयेगा, उस पर क्लिक करना है.
स्टेप 3: ई-केवाईसी ( E-KYC ) के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना आधार नंबर लिखने के लिए एक स्पेस मिलेगा. उस जगह में आपको अपना आधार नंबर टाइप करना है।
स्टेप 4: इसके बाद पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, उस ओटीपी को डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपका केवाईसी का काम पूरा हो जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments