नोएडा । श्रम विभाग द्वारा भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के सहयोग से ग्रीन वैली सेक्टर- 49, नोएडा बरौला लेबर चौक पर भवन निर्माण मजदूरों के पंजीकरण व योजनाओं के लाभ देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में दर्जनों मजदूरों का पंजीकरण किया गया तथा उप श्रम आयुक्त श्री धर्मेंद्र कुमार जी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी हंसराज सिंह, घनश्याम निषाद, सहायक श्रम आयुक्त श्री सुभाष यादव, सीटू जिलाध्यक्ष व भवन निर्माण मजदूर यूनियन के नेता गंगेश्वर दत शर्मा ने मजदूरों को श्रम विभाग बीओसीबोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें पंजीकरण कराने व योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।