Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यमुरादाबाद में भारतीय सोशलिस्ट मंच की बैठक आयोजित 

मुरादाबाद में भारतीय सोशलिस्ट मंच की बैठक आयोजित 

भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वाधान में कोर कमेटी की मीटिंग का आयोजन लाईन पार प्रेम नगर गली नंबर 4 मुरादाबाद में संगठन के अध्यक्ष आदित्य कुमार  के निवास पर किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रातः 11-00 बजे कचहरी  मुरादाबाद में महिला पहलवानों के प्रकरण पर ज्ञापन दिया जायेगा |

अगले माह जून की 4 तारीख में रविवार को रामपुर दोराहे पर डॉ नजाकत हुसैन के निवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया जायेगा | सभी जिम्मेदार मित्र अपने अपने निवास पर हर माह में एक बार मीटिंग करेंगे |
इस अवसर पर कल्लू सिंह , जे० एन० पाल एडवोकेट, शाहिद हुसैन एडवोकेट, विनय यादव, नरेंद्र कुमार सैनी एड०, आदित्य कुमार एड०, मोहम्मद हलीम प्रधान, छत्रपाल सिंह, डॉ नजाकत हुसैन आदि  मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments