भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वाधान में कोर कमेटी की मीटिंग का आयोजन लाईन पार प्रेम नगर गली नंबर 4 मुरादाबाद में संगठन के अध्यक्ष आदित्य कुमार के निवास पर किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रातः 11-00 बजे कचहरी मुरादाबाद में महिला पहलवानों के प्रकरण पर ज्ञापन दिया जायेगा |
अगले माह जून की 4 तारीख में रविवार को रामपुर दोराहे पर डॉ नजाकत हुसैन के निवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया जायेगा | सभी जिम्मेदार मित्र अपने अपने निवास पर हर माह में एक बार मीटिंग करेंगे |
इस अवसर पर कल्लू सिंह , जे० एन० पाल एडवोकेट, शाहिद हुसैन एडवोकेट, विनय यादव, नरेंद्र कुमार सैनी एड०, आदित्य कुमार एड०, मोहम्मद हलीम प्रधान, छत्रपाल सिंह, डॉ नजाकत हुसैन आदि मौजूद रहे |