भुवनेश्वर मौसम विभाग के निदेशक हबीबुर रहमान बिस्वास ने बुधवार को बताया कि चक्रवात मोचा बुधवार शाम से धीरे-धीरे तेज होना शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि चक्रवात गुरुवार सुबह “गंभीर” श्रेणी में पहुंच जाएगा और आधी रात तक पूरी रफ्तार में रहेगा।
बिस्वास ने कहा, “बुधवार शाम से धीरे-धीरे तीव्रता शुरू होगी। गंभीर चक्रवात गुरुवार सुबह से शुरू होकर आधी रात तक चलेगा। चक्रवात की रफ्तार उत्तर, उत्तर-पूर्व की ओर होगी।”
दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में मंगलवार से बड़ा तूफान चल रहा है और बुधवार शाम तक उसके चक्रवात में बदलने के आसार हैं।