Thursday, October 31, 2024
Homeअन्यPratap Vihar Ghaziabad : माकपा नेता वृंदा करात ने चुनावी सभा को...

Pratap Vihar Ghaziabad : माकपा नेता वृंदा करात ने चुनावी सभा को किया संबोधित

नगर निगम गाजियाबाद चुनाव में वार्ड नंबर- 51 प्रताप विहार सेक्टर- 11 से सीपीआईएम समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी भावना त्यागी के समर्थन में सीपीआईएम की राष्ट्रीय नेता कॉमरेड वृंदा करात ने काशीराम कॉलोनी प्रताप विहार गाजियाबाद में सीपी आई एम द्वारा आयोजित चुनावी सभा को किया संबोधित।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आमजन को हो रही परेशानियों/ समस्याओं को रेखांकित किया और क्षेत्र के विकास और जन मुद्दों पर संघर्षों को आगे बढ़ाने के लिए सब के दुख-सुख में साथ खड़ी रहने वाली स्थानीय समस्याओं/मुद्दों पर लगातार संघर्ष करने वाली अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की नेता भावना त्यागी को चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर वोट देकर भारी बहुमत से विजई बनाने की अपील किया।

सभा को सीपीआईएम नेता राजीव कुमार, गंगेश्वर दत्त शर्मा, बृजेश कुमार, ब्रह्मजीत सिंह, जेपी शुक्ला जनवादी महिला वरिष्ठ नेता आशा शर्मा, सुमन देवी, रुखसाना बेगम, लता सिंह संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments