अन्य

हँसते – हँसते फाँसी पर झूल गई यह देशभक्त युवा तिकड़ी : डॉ कपिल कौशिक

By अपनी पत्रिका

March 23, 2015

23 मार्च 1931 को सेंट्रल जेल, लाहौर में शहीद भगत सिंह, शिवराम हरि राजगुरु व सुखदेव थापर को फंसी दे दी | युवा अवस्था में ही देश के लिए तीनो ने जान कुर्बान कर दी | भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव की तिकड़ी भारत के इतिहास में सदैव याद रखीं जायेगी | उन्होंने देश के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया  और हँसते – हँसते फाँसी पर झूल गए | यह विचार राज्य स्तरीय सामाजिक संस्था यूथ इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कपिल कौशिक ने चिन्योट कॉलोनी के अमित मिगलानी पार्क (विजय पार्क ) पार्क में त्रिवेणी लगाने के बाद रखे | संस्था के उपाध्यक्ष डॉ ललित, महासचिव अमित, कोषाध्यक्ष सोनू सैन,सुरेंदर आदि ने उन्हें याद करते हुए सरकार से तीनो की प्रतिमा शहर में स्थापित करने की मांग की |