स्वाइन फ्लू मामले पर आज बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने उपराजयपाल नज़ीब जंग से मुलाक़ात कर हस्तक्षेप कर स्वाइन फ्लू पीड़ित को रहत देने की मांग की –बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की अगुस्वाई में तीनो विधायक सहित निगम पार्षद रेखा गुप्ता के साथ मुलाक़ात कर ज्ञापन दिया —-बीजेपी ने “आप ” पर स्वाइन फ्लू मामले में लापरवाही और अक्षमता का आरोप लगाया –बीजेपी ने दिल्ली पुलिस के सिपाही का उदाहरण देते हुए की दिल्ली में ओन ड्यूटी स्वाइन फ्लू से हुए मौत पर भी एक करोड़ रुपये देने की मांग की –बीजेपी ने यह भी कहा की दिल्ली में स्वाइन फ्लू पर होने वाले इलाज का खर्च भी राज्य सरकार उठाये और स्वाइन फ्लू से हुयी मौत पर भी मुआवजा देना चाहिए -विजेंद्र गुप्ता के लीडरशिप में ज्ञापन भी दिया।
-रमेश विधूड़ी ( सांसद बीजेपी )ने आप पर आरोप लगाया की इन्हे अपने झगड़ो फुर्सत नहीं है –स्वाइन फ्लू का टेस्ट फ़्री होना चाहिए –ड्यूटी के दौरान साइन फ्लू शिकार हुए डॉ दिनेश को एक करोड़ का मुआवजा मिले — अब दिल्ली में की सरकार है –लिहाज़ा दिल्ली में स्वाइन फ्लू पर अपनी चिंता व्यक्त कर और मुआवजे की मांग कर जहाँ दिल्ली की जनता की शुभचिंतक बनना चाहती है वहीँ “आप ” को उसी के हथियार से घेरना चाहती है —