लाइफस्टाइल

सूरज की रौशनी से आँखों की समस्या होगी दूर

By अपनी पत्रिका

April 19, 2016

शोध के अनुसार, केवल कंप्यूटर, टेलीविजन और किताबों पर नजर गड़ाए रखने से ही नहीं, बल्कि दिन के पर्याप्त प्रकाश की कमी से भी दूर-दृष्टि दोष हो सकता है। 

दिन के प्रकाश के अभाव में आंखों पर ज्यादा जोर पड़ता है, जिस कारण दूर-दृष्टि दोष भी तेजी से बढ़ता है।  इसके अलावा जिन बच्चों को पहले से यह समस्या है, उनमें दिन का पर्याप्त प्रकाश इस रोग के लिए असरदार हो सकता है। 

बच्चों को हर रोज एक घंटे से अधिक या कम से कम दो घंटे दिन के प्रकाश के संपर्क में रहना चाहिए।  इससे दूर-दृष्टि दोष के पनपने और उसके बढ़ने से छुटकारा मिलेगी।