अन्य

सीबीआई को सौंपे आईएस डीके रवि के मौत का मामला : राजनाथ सिंह

By अपनी पत्रिका

March 19, 2015

नई दिल्ली।कर्नाटक के आईएस अधिकारी डीके रवि के मौत के मामले में विपक्ष सत्तासीन पार्टी से लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है । इस संबंध में आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से बातचीत की और डीके रवि के मौत मामले को सीबीआई को सौंपने की सलाह दी है ।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार डीके रवि की मौत को आत्महत्या मान रहा है, जबकि रवि के परिवारवाले इसे आत्महत्या मानने को तैयार नहीं है और उनकी हत्या की आशंका जताते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग की है और मांग न माने जाने की सूरत में आत्महत्या की धमकी दी है । वहीं इस मामले को लेकर विपक्ष के​ विधायकों का विधनासभा के बाहर धरना आज भी जारी है ।

रेत और भू-माफियाओं से सीधे टक्कर लेने वाले रवि ने सोमवार को दफ्तर से घर लौटने के बाद अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एम एन रेड्डी ने कहा था कि फोरेंसिक और चिकित्सीय आधार पर एवं स्थिति की हर बिंदु से जांच करने पर ‘प्रथम दृष्ट्या यह मामला आत्महत्या का जान पड़ता है,अभी तक उनके मौत की गुत्थी सुलझी नहीं है।