अन्य

शोक व्यक्त करने ओबामा पहुंचे फ्रांसिसी दूतावास

By अपनी पत्रिका

January 09, 2015

वाशिंगटन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा फ्रांस के लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए फ्रांसिसी दूतावास पहुंचे और कहा कि पेरिस में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में अमेरिकी लोग फ्रांसिसी लोगों के साथ खड़े हैं। फ्रांसिसी दूतावास में शोक पुस्तिका में ओबामा ने लिखा, ‘‘पेरिस में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद, मैं सभी अमेरिकियों की ओर से फ्रांस के लोगों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति और एकजुटता की भावना को व्यक्त करता हूं।’’फ्रांसिसी राजदूत जी. अरॉद ने एक ट्वीट में लिखा कि वह अमेरिकी जनता के शोक की अभिव्यक्ति और सहयोग से भरी प्रतिक्रियाओं से ‘‘बेहद अभिभूत’’ हैं। अपने ट्वीट में एरॉद ने ओबामा द्वारा शोक पुस्तिका में संदेश लिखे जाने का स्वागत करते हुए इसे ‘‘दिल को छू लेने वाला और बेहद महत्वपूर्ण संकेत’’ बताया है। उन्होंने लिखा, ‘‘फ्रांसिसी आभारी हैं।’’ ओबामा ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा दल की बैठक बुलाई है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नस्ट ने कहा, ‘‘इस बैठक में वे एक-दो काम करेंगे। पहला काम यह है कि राष्ट्रपति गुरुवार को हुए आतंकी हमलों की फ्रांस द्वारा की जा रही जांच के बारे में बिल्कुल हालिया जानकारी लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिर राष्ट्रपति आतंकी खतरों की सूचनाओं की समीक्षा करेंगे- ऐसा वह नियमित रूप से करते हैं और छुट्टियों से कुछ ही समय पहले उन्होंने आतंकी खतरों की जानकारी लेने के लिए एक बैठक आयोजित की थी। उस पर आज वह एक संक्षिप्त और हालिया जानकारी लेंगे।’’