राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राम नवमी के शुभ अवसर पर देशवासियों को ढेरों बधाईयां दी । राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा है, ”राम नवमी के आनंदमय अवसर पर मैं सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं”।
उन्होंने कहा, मर्यादा पुरूषोत्तम के रूप में राम का जीवन हमें विचारों, शब्दों और कार्यों में महानता अर्जित करने के लिए हमें सदैव प्रेरित करे। भगवान हमारे लोगों के हृदय में संकटों एवं दु:ख के क्षणों में उचित एवं निष्पक्ष आचरण करने की भावना संचारित करें।