कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शारदा घोटाले में अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के सांसद श्रृंजय बोस की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित करार दिया है। ममता ने कहा कि श्रृंजय बोस को गिरफ्तार किया गया क्योंकि मैं धर्मनिरपेक्षता पर आयोजित सम्मेलन में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि इस तरह की उत्पीड़न की कार्रवाई करके केंद्र सरकार उन्हें अपना नजरिया बदलने पर मजबूर नहीं कर सकती। उन्होंने कहा- मैं धर्मनिरपेक्ष मोर्चे में हजार बार शामिल हुंगी।
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर हम पर वार होता है तो हम जवाब देंगे। हम सभी चुनौतियों को स्वीकार करते हैं। उन्होंने सीबीआई पर हमला करते हुए कहा कि सु्प्रीम कोर्ट ने इसकी विश्वसनीयता पर टिप्पणी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को चलाना आसान नहीं है। देश से प्रेम करना पड़ता है। पिछले छह महीनों में हर जगह दंगे हो रहे हैं। उन्होंने केंद्र को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की चुनौती दी।