Friday, January 3, 2025
Homeअन्यबाल साहित्य के दस साहित्यकार 19 को होंगे सम्मानित

बाल साहित्य के दस साहित्यकार 19 को होंगे सम्मानित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ ने बाल साहित्यकारों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 19 मार्च को अपराह्न 3 बजे से होने वाले इस कार्यक्रम में 10 साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ के निदेश डाॅ. सुधाकर अदीब ने बताया कि हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की देखरेख में होने वाले कार्यक्रम में बाल साहित्य के 10 साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा। वरिष्ठ बाल साहित्यकार विनोदचंद्र पांडेय ‘विनोद‘ मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिन साहित्यकारों को सम्मानित किया जाना है, उनमें श्रीमती निर्मला सिंह, बरेली (सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान), सूर्य कुमार पांडेय, लखनऊ (सोहनलाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान), डाॅ. कामना सिंह, आगरा (निरंकारदेव सेवक बाल साहित्यक इतिहास लेखन सम्मान), संजीव जायसवाल ‘संजय‘, लखनऊ (अमृतलाल नागर बाल कथा साहित्य सम्मान), विभाष पांडेय, लखनऊ (विद्यार्थी बाल चित्रकला सम्मान), प्रमचंद्र गुप्त ‘विशाल‘ लखनऊ (लल्ली प्रसाद पांडेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान), डाॅ. हेमंत कुमार, लखनऊ (डाॅ. राजकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान), ओमप्रकाश कश्यप, बुलंदशहर (कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्य समीक्षा सम्मान), राजीव सक्सेना, मुरादाबाद (जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान) और परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव, संतकबीरनगर (उमाकान्त मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान) शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments