अन्य

पड़ोसियों के साथ करीबी रिश्ते प्राथमिकता: मोदी

By अपनी पत्रिका

November 25, 2014

नई दिल्ली। दक्षेस सम्मेलन में शिरकत करने के लिए नेपाल यात्रा पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि पड़ोसियों के साथ करीबी रिश्ते विकसित करना उनकी सरकार की एक प्रमुख प्राथमिकता है। वह अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे समेत कई अन्य नेताओं से मुलाकात करेंगे। मोदी 26-27 नवंबर को आयोजित होने वाले 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस दौरान संपर्क एवं विकास सहयोग के कुछ ठोस समझौतों को अंतिम रूप दिया जा सकेगा। प्रधानमंत्री को दक्षेस सम्मेलन से इतर दक्षिण एशियाई राष्ट्रों एवं सरकारों के अन्य प्रमुखों के साथ वार्ताएं करने का इंतजार है। प्रधानमंत्री मोदी के आधिकारिक कार्यक्रम में उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से उनकी बैठक का कोई जिक्र नहीं है।