Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यधमकी के मामलों की जांच कराएंगेः अमित शाह

धमकी के मामलों की जांच कराएंगेः अमित शाह

चेन्नई। अपनी पार्टी के विधायकों के कथित तौर पर मतदाताओं और व्यापारियों को धमकाने के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि अनुशासनात्मक समिति इस तरह के मामलों को देखेगी। शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमारी पार्टी एक सुगठित पार्टी है। उसमें अनुशासनात्मक समिति है। अगर कोई घटना होती है तो अनुशासनात्मक समिति इसका संज्ञान लेगी और तब इस पर फैसला करेगी।’’ राजस्थान से नंदलाल मीणा और भवानी सिंह राजावत समेत भाजपा नेताओं से कथित तौर पर जुड़ी घटनाओं पर उन्होंने कहा, ‘‘अनुशासनात्मक समिति उस पर फैसला करेगी। मैं उस मुद्दे को भी नहीं जानता। लेकिन समिति उसका संज्ञान लेगी और मुद्दे की जांच करेगी।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments