राम नारायण दूबे, पूर्व महापौर एवं नेता सदन ने अपने वार्ड स्थित पुरानी सीमापुरी में परियोजना विभाग द्वारा बनाए जा रहे नगर निगम प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में परियोजना विभाग के सहायक अभियंता, कनिश्ठ अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री राम नारायण दूबे जी ने परियोजना विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि तय समय सीमा पर ही इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए एवं विद्युत विभाग का कार्य भी तय समय सीमा में ही हो जाना चाहिए जिससे बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो तथा गर्मियों की छुट्टियों के बाद बच्चे नए भवन में पढ़ सकें। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल की चारदीवारी को तोड़कर नया बनाया जाए तथा इसकी ऊंचाई भी बढ़ाई जाए व उसके ऊपर कंटीली तार लगाई जाए जिससे बच्चों की सुरक्षा में कोई कमी न आए।
इस अवसर पर सहायक अभियंता ने बताया कि यह भवन की लागत लगभग 4 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत से बनाया जा रहा है तथा यह भवन चार मंजिला तथा भवन में 40 कमरे बनाए जाएंगे एवं यह भवन भूकम्परोधी बनाया जा रहा है। इस भवन में अलग से मीटिंग कक्ष भी बनाए जा रहे हैं।इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के श्री राधेष्याम मिश्रा, अजय चैटाला, महेन्द्र दूबे, वीरेन्द्र सिंह, प्रवीन सिलेलान एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।