दाल की कीमतों ने एक बार फिर आसमान छू लिया है लेकिन इस बार सरकार ने सख्ती बरतने का फैसला कर लिया लेकिन ये फैसला जमाखोरों को पड़ा महंगा। दाल की बढ़ती कीमतों पर काबू करने के लिए जमाखोरी के खिलाफ सरकार ने सख्ती बरती है। गुरुवार को आयकर विभाग ने दाल कारोबारियों के यहां छापे मारे। आयकर विभाग ने देश भर में दाल कारोबारियों के छापेमारी की।
देश भर के 22 जगहों पर इनकम टैक्स की रेड हुई. ये छापेमारी दिल्ली, मुंबई और इंदौर में की गई. सुबह 9 बजे से इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है।
दाल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर सरकार ने कार्रवाई का संकेत दिया था. 1 माह में अरहर की दाल के दाम में 30/KG तक बढ़े हैं. वहीं, चना और उड़द की दाल के दामों में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। चने के दाल के दाम में मार्च में 20% तक बढ़ोतरी हुई है।
खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने दाल की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए चना के वायदा कारोबार पर पाबंदी लगाने की चेतावनी दी थी।