शिर्डी साईं मंदिर की दान पेटी से हीरे मिले हैं , जिनकी कीमत करीब 85 लाख रुपए है। ये हीरे एक पैकेट में लपेट कर दान पेटी में रखे गए थे। आमतौर पर इतना बड़ा दान सीधा ट्रस्ट से संपर्क करके दिया जाता है क्योंकि इतनी कीमती दान के इधर उधर होने के आसार होते है।
मंदिर के ट्रस्टियों ने जब दान पेटी खोली तो वह इस अनमोल दान को देख कर चौंक गए। पहले तो उन्हें इन हीरों की कीमत का अंदाज़ा नहीं था। फिर ट्रस्टीओं ने फिर मुंबई के ज्वेलर्स का एक गठन बुलाया और हीरों की कीमत पता करी।
सूत्रों के अनुसार पहले तो हीरों को ज़्यादा कीमती नहीं समझा गया लेकिन बारीकी से जांचने पर पता चला की हीरे बेशकीमती हैं। दान किये गए हीरों में 6.67 केरेट ब्रिलिएंट कट हैं वहीँ दूसरे 2.25 केरेट एमरॉल्ड कट है।