Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्य‘दलित कार्ड’ खेल रही है भाजपाः मायावती

‘दलित कार्ड’ खेल रही है भाजपाः मायावती

नई दिल्ली। बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की विवादित टिप्पणियों को लेकर उनका बचाव करने के लिए भाजपा पर ‘दलित कार्ड’ खेलने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री इस समुदाय की नहीं हैं। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील पर भी आपत्ति जताई कि केंद्रीय मंत्री की पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए उनकी माफी स्वीकार कर ली जानी चाहिए। मायावती ने कहा कि यह सही नहीं है क्योंकि इसका मतलब एक समुदाय के खिलाफ आरोप लगाना है। मायावती ने कहा ‘‘भाजपा कहती है कि वह दलित महिला हैं। यह सही नहीं है। दलित कार्ड खेलना उचित नहीं है। मंत्री न तो दलित समुदाय की हैं और न ही अनुसूचित जाति के समुदाय की हैं। वह पिछड़ी निषाद जाति की हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पृष्ठभूमि को ध्यान में रखा जाना चाहिए.. तो इस तरह पूरे निषाद समुदाय को इस मामले में लाना उचित नहीं है। उनकी पार्टी में निषाद समुदाय के सांसदों सहित कई लोग हैं।’’ बसपा प्रमुख ने कहा कि अगर मंत्री योग्य नहीं हैं या उन्होंने कोई आपत्तिजनक बयान दिया है तो उन्हें हटा दिया जाना चाहिए और समुदाय के किसी दूसरे व्यक्ति को उनकी जगह दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विराम लगाने के बजाय ‘भाजपा दलित कार्ड खेल रही है।’’ समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि एक महिला होने से ही मंत्री को अपराध करने का लाइसेंस नहीं मिल जाता। माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि प्रधानमंत्री का बयान ‘‘निंदनीय’’ है।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments