Monday, December 30, 2024
Homeअन्यगेंदबाज़ो ने फेरा रोहित शर्मा के शतक पर पानी

गेंदबाज़ो ने फेरा रोहित शर्मा के शतक पर पानी

रोहित शर्मा का शानदार शतक भी भारत को नहीं बचा पाया  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को दूसरे वनडे  में भी हार का मुह देखना पड़ा शुक्रवार को हुए दूसरे वनडे में भारत की शुरुआत ख़राब रही लेकिन रोहित शर्मा के शानदार शतक साथ ही विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे के अर्ध शतकों की वजह से  भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 309  रनों का लक्ष्य रखा ।

ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही पांच मैचों की सीरज में लगातार दूसरे वनडे में भी शतक जड़ कर अपने करियर का 10 वाँ  और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वाँ  शतक जड़ा उन्होंने 127 गेंदों में 11 चौकों और 3  छक्कों की मदद से 124 रनों की शतकीय पारी खेली ।  और कोहली और राहणे के साथ खेलते हुए भारत को एक मजबूत स्थिति में खड़ा किया ।
एक बार फिर भारतीय गेंदबाज़ो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और रोहित की शानदार शतकीय पारी पर पानी फिर गया   कंगारुओं ने भारत को सात विकेट से  हरा दिया ।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments