रोहित शर्मा का शानदार शतक भी भारत को नहीं बचा पाया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम को दूसरे वनडे में भी हार का मुह देखना पड़ा शुक्रवार को हुए दूसरे वनडे में भारत की शुरुआत ख़राब रही लेकिन रोहित शर्मा के शानदार शतक साथ ही विराट कोहली और अंजिक्य रहाणे के अर्ध शतकों की वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 309 रनों का लक्ष्य रखा ।
ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही पांच मैचों की सीरज में लगातार दूसरे वनडे में भी शतक जड़ कर अपने करियर का 10 वाँ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 वाँ शतक जड़ा उन्होंने 127 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 124 रनों की शतकीय पारी खेली । और कोहली और राहणे के साथ खेलते हुए भारत को एक मजबूत स्थिति में खड़ा किया ।
एक बार फिर भारतीय गेंदबाज़ो का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और रोहित की शानदार शतकीय पारी पर पानी फिर गया कंगारुओं ने भारत को सात विकेट से हरा दिया ।