Sunday, January 12, 2025
Homeअन्य'आई रन मैन' पर जीत दर्ज करेंगे: भाजपा

‘आई रन मैन’ पर जीत दर्ज करेंगे: भाजपा

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी को खुली बहस करने की आप नेता अरविंद केजरीवाल की चुनौती को ‘एक और नाटक’ करार देते हुए भाजपा ने आज कहा कि दिल्ली को अब विकास की जरूरत है और ‘आई रन मैन’ पर ‘आइरन लेडी’ जीत दर्ज करेंगी। आप प्रमुख पर चुटकी लेते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि गंगा में ‘डूबने’ के बाद मतदाता उन्हें यमुना में फिर से ‘उबरने’ नहीं देंगे। उनका संकेत लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों केजरीवाल के पराजित होने से था। आम आदमी पार्टी पर केवल प्रचार पाने के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किरण बेदी ‘आइरन लेडी’ (लौह महिला) हैं जो दिल्ली के चुनाव में ‘आई रन मैन’ (भगौड़े पुरूष) पर जीत दर्ज करेंगी। ‘आई रन मैन’ से उनका आशय संभवत: अरविंद केजरीवाल से है। पात्रा ने कहा कि केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने के लिए दिल्ली से वाराणसी ‘‘भाग खड़े हुए’’ और जब दिल्ली विधानसभा में बहस के लिए उनकी जरूरत थी तो उन्होंने वहां से ‘त्यागपत्र’ दे दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ”केजरीवाल एक बार फिर वही नाटक कर रहे हैं। वह 3डी- ड्रामा, धरना और डिबेट को आगे बढ़ा रहे हैं। राजनीतिक दल के रूप में भाजपा भी 3डी- डेवलपमेंट, डेमोक्रेसी और डिलिवरी को आगे बढ़ा रही है।’’ भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ”दिल्ली के लोगों को तय करने दें कि वे एक और नाटकीय बहस चाहते हैं या विकास एवं काम।’’ किरण बेदी ने भी केजरीवाल से सार्वजनिक बहस करने की आप नेता की चुनौती को खारिज करते हुए कहा कि वह विधानसभा के सदन में चर्चा करेंगी।


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments