Monday, September 16, 2024
Homeअन्यसृंजय की गिरफ्तारी के कारण होंगे: राज्यपाल

सृंजय की गिरफ्तारी के कारण होंगे: राज्यपाल

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सृंजय बोस की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने आज कहा कि ऐसा करने के लिए एजेंसी के पास निश्चित ही ‘‘उचित कारण’’ होंगे। राज्यपाल ने यहां एक कार्यक्रम से इतर बोस की गिरफ्तारी के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘एजेंसी ने जब उन्हें गिरफ्तार किया है तो उनके पास निश्चित ही उनकी गिरफ्तारी को लेकर उचित कारण रहे होंगे। सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बोस को सारदा रियल्टी मामले में प्रथम दृष्टया संलिप्तता तथा आपराधिक साजिश, कोष में अनियमितता तथा अनुचित वित्तीय लाभ प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।’’ इसलिए फिलहाल इस पर कोई भी टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।’’ सीबीआई ने कल बोस को करोड़़ों रुपए के सारदा पोंजी घोटाले में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments