Wednesday, January 15, 2025
Homeलाइफस्टाइलसूरज की रौशनी से आँखों की समस्या होगी दूर

सूरज की रौशनी से आँखों की समस्या होगी दूर

खुली हवा और सूरज की रोशनी स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है, लेकिन एक नए शोध में इसका एक और लाभ सामने आया है।  वैज्ञानिकों का कहना है कि अधिक देर तक दिन के प्रकाश के संपर्क में रहने से बच्चों का दूर-दृष्टि दोष कम हो सकता है।

शोध के अनुसार, केवल कंप्यूटर, टेलीविजन और किताबों पर नजर गड़ाए रखने से ही नहीं, बल्कि दिन के पर्याप्त प्रकाश की कमी से भी दूर-दृष्टि दोष हो सकता है। 

दिन के प्रकाश के अभाव में आंखों पर ज्यादा जोर पड़ता है, जिस कारण दूर-दृष्टि दोष भी तेजी से बढ़ता है।  इसके अलावा जिन बच्चों को पहले से यह समस्या है, उनमें दिन का पर्याप्त प्रकाश इस रोग के लिए असरदार हो सकता है। 

बच्चों को हर रोज एक घंटे से अधिक या कम से कम दो घंटे दिन के प्रकाश के संपर्क में रहना चाहिए।  इससे दूर-दृष्टि दोष के पनपने और उसके बढ़ने से छुटकारा मिलेगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments