सुशासन से न भटके हैं न भटकने देंगे: मोदी
नई दिल्ली। कुछ भाजपा सांसदों के विवादास्पद बयानों की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पार्टी सुशासन और विकास के मुद्दे से न भटकी है और न किसी को भटकने देगी। मोदी ने सख्त लहजे में यह बात ऐसे समय में कही जब भाजपा के कुछ सांसदों के धर्मांतरण एवं महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताए जाने संबंधी विवादास्पद बयान आए हैं। इन बयानों से विपक्ष को सरकार को घेरने का मौका मिला है और संसद का कामकाज बाधित हो रहा है। सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पार्टी और सरकार सुशासन तथा विकास के मुद्दे से न भटकी है और न किसी को भटकने देगी।’’ उन्होंने कहा कि सरकार को विकास के एजेंडे से नहीं भटकना चाहिए और ऐसे काम करने चाहिए जिनके वास्तविक परिणाम दिखाई दें।
Comments are closed.