Friday, October 11, 2024
Homeअन्यसाइना नेहवाल हांगकांग सुपर सीरिज से बाहर

साइना नेहवाल हांगकांग सुपर सीरिज से बाहर

हांगकांग साइना नेहवाल के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही आज हांगकांग सुपर सीरिज बैडमिंटन महिला एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। तीसरी वरीयता प्राप्त साइना को चीनी ताइपै की तेइ जू यिंग ने सिर्फ 39 मिनट में 21–15, 21–19 से हराया। इस मैच से पहले साइना ने सात मुकाबलों में से पांच में उसे हराया था। आखिरी बार उनका सामना 2013 स्विस ओपन सेमीफाइनल में हुआ था जिसमें साइना ने जीत दर्ज की थी। हाल ही में चाइना ओपन जीतने वाली दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी साइना आज काफी थकी हुई दिखी। पहले गेम में वह दबाव में रही और दूसरे में वापसी की उसकी कोशिशें नाकाम रही। पहले गेम में 2–2 से बराबरी के बाद बढत बनाने वाली यिंग ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उसने बढत जारी रखी।

साइना ने भरसक कोशिश की लेकिन छठी वरीयता प्राप्त यिंग पर बढत नहीं बना सकी। पहले दौर के बाद यिंग 21–15 से आगे थी। साइना ने दूसरे गेम में वापसी की कोशिश करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया। यह करीबी मुकाबला था जिसमें एक समय स्कोर 19–19 था लेकिन दुनिया की नौवें नंबर की खिलाड़ी यिंग ने लगातार दो विनर लगातर जीत दर्ज की।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments