नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की सांस आज उस वक्त अटक गई थी, जब वह एक बिल्डिंग की लिफ्ट में वे फंस गये थे। हालांकि राहत की बात ये रही कि उन्हें ज्यादा देर तक वहां नहीं रूकना पड़ा और छत के रास्ते बाहर निकाल लिया गया।
मामला यह था कि राजनाथ सिंह सीआरपीएफ के कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में गए थे। बिल्डिंग में ऊपर जाने के लिए उन्होंने लिफ्ट का सहारा लिया। कुछ ऊपर चढने के बाद लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई और लिफ्ट बंद हो गई। लिफ्ट बंद होने से गृहमंत्री समेत कई और लोग भी उसमें फंस गए। जिसमें सीआरपीएफ के डायरेक्टर जनरल और गृह राज्यमंत्री किरण रिजजू भी इसी लिफ्ट थे । बाद में इन लोगों को सीआरपीएफ के जवानों ने छत से बाहर निकाला। गौरतलब हो कि सीआरपीएफ आज अपना शौर्य दिवस मना रही है और इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गृह मंत्री अपनी टीम समेत सीआरपीएफ के हेडक्वाटर गए थे।