जिले के गांव रामपुरा ढिल्लो में किसानों को नरमे की ज्यादा पैदावार के प्रति जागरूक करने के लिए मेटा हेलिक्स लाईफ साईंस की ओर से कृषक नरेंद्र प्रधान के खेत में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें श्री गणेश फर्टीलाईजर्स के संचालक सतभूषण केडिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की, जबकि प्रो. अमनदीप बैनीवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस गोष्ठी में 1500 किसानोंं व 8 विक्रेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। किसानों को कम खर्चे में ज्यादा पैदावार के बारे में बताते हुए टैरिट्री मैनेजर देवेंद्र राणा ने कहा कि आज किसान नरमे की ज्यादा पैदावार के लिए अधिक से अधिक मेहनत करता है, इसके बावजूद उसे वो पैदावार नहीं मिल पाती। अब किसानों के पास धान्या सिकन्दर बीज एक विकल्प है, इसकी बिजाई से किसान कम खर्चें में अधिक पैदावार कर सकता है। किसानों को नरमे की ज्यादा पैदावार के गुर बताते हुए राणा ने कहा कि अब धान्या सिकन्दर की बिजाई करने से कीटनाशक दवाईयों का भी कम इस्तेमाल होगा और साथ ही नरमे की अच्छी पैदावार मिलेगी। प्रो. अमनदीप बैनीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों को भूमि की उर्वर शक्ति बनाए रखनी चाहिए और मिट्टी की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। इस मौके पर जयवीर शर्मा, मंजीत पुरी इत्यादि भी मौजूद थे।
Recent Comments
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on