Saturday, November 2, 2024
Homeअन्यरियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतना सबसे बड़ा सपना: जोकोविक

रियो ओलंपिक में स्वर्ण जीतना सबसे बड़ा सपना: जोकोविक

रियो डी जनेरियो। विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने कहा है कि रियो ओलंपिक-2016 में स्वर्ण पदक जीतना उनके सबसे बड़े सपनों में से एक है। पिछले सप्ताह ही लंदन में समाप्त हुए एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल-2014 के विजेता घोषित होने के साथ ही जोकोविक शीर्ष वरीयता के साथ साल का समापन करने जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड टूर फाइनल के खिताबी मुकाबले से पहले ही 17 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने पीठ की चोट के कारण मैच से हटने का निर्णय लिया। इसके बाद जोकोविक विजेता घोषित किए गए।

खबरों के अनुसार जोकोविक ने कहा, ब्राजील में ओलंपिक स्पर्ण जीतना मेरे सबसे बड़े सपनों में से एक है। मुझे ब्राजील तथा रियो शहर बेहद पसंद है। मैं वहां केवल एक बार प्रदर्शनी मैच खेलने जा सका हूं और वह अनुभव बहुत शानदार रहा था। जोकोविक के नाम नौ ग्रैंड स्लैम खिताब हैं। इस वर्ष उन्हें 61 मैचों में जीत मिली जबकि आठ में हार का सामना करना पड़ा। साथ ही जोकोविक इस साल सात खिताब भी जीतने में कामयाब रहे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments