नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने योगगुरू रामदेव को जेड श्रेणी की सिक्यॉरिटी देने का फैसला किया है। अब रामदेव की सुरक्षा में 26 जवान लगे रहेंगे। रामदेव को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। इसी खतरे को देखते हुए गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया। बाबा रामदेव भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के काफी करीबी माने जाते हैं। उन्होंने लोकसभा चुनावों के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी और नरेंद्र मोदी का साथ दिया था।