Wednesday, January 15, 2025
Homeअन्यराज कुंद्रा के सटोरियों से संबंध श्रीनिवासन-मयप्‍पन को क्लीन चिट

राज कुंद्रा के सटोरियों से संबंध श्रीनिवासन-मयप्‍पन को क्लीन चिट

नई दिल्ली. आईपीएल फिक्सिंग मामले में जांच करने वाली मुदगल कमिटी ने आईसीसी चीफ एन. श्रीनिवासन को क्लीनचिट दी है। रिपोर्ट में श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के प्रिंसिपल रहे मयप्पन को भी क्लीनचिट दी गई है। मुदगल कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट को इस बारे में जानकारी दी है। मुदगल समिति ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट से कहा है कि एन श्रीनिवासन मैच फिक्सिंग में शामिल नहीं थे। कमिटी ने कोर्ट को यह जानकारी भी दी है कि श्रीनिवासन मैच फिक्सिंग कांड की जांच को प्रभावित नहीं कर रहे थे। लेकिन कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट को बताया शिल्पा शेट्टी के पति और राजस्थान रॉयल्स के को ओनर राज कुंद्रा सटोरियों के संपर्क में थे। वे मैचों पर सट्टा लगाते थे। रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल के सीईओ सुंदर रमण एक सटोरिए के संपर्क में थे और उन्होंने एक सत्र के दौरान उससे आठ बार संपर्क किया था।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि था कि एन श्रीनिवासन, गुरुनाथ मयप्पन, राज कुन्द्रा और सुंदर रमण के संबंध में रिपोर्ट का खुलासा किया जाए। कोर्ट ने यह भी कहा था कि मुदगल कमिटी की रिपोर्ट की कॉपी बीसीसीआई, श्रीनिवासन और अन्य तीन लोगों को मुहैया कराई जाए। सुप्रीम कोर्ट ने इन लोगों से रिपोर्ट की कॉपी मिलने के चार हफ्ते के भीतर आपत्तियां दायर करने का भी निर्देश दिया था। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि हमने रिपोर्ट देखी है और इसमें कुछ व्यक्तियों के कदाचार के बारे में संकेत मिलता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, ‘समिति के चुनिंदा निष्कर्षों से ऐसा लगता है कि उसने कुछ व्यक्तियों को दोषी ठहराया है।’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments